India-China Ladakh LAC Tensions के बाद Srinagar-Leh Highway आम लोगों के लिए बंद | वनइंडिया हिंदी

2020-08-31 301

China has cheated on the Ladakh border again. Tried to infiltrate once. But the Indian soldiers gave a befitting reply and the Chinese Army PLA foiled this effort. But this time things have become tense again. After this incident, the Srinagar-Leh highway has been closed to the common people. Now this highway will be used only for army vehicles.

लद्दाख बॉर्डर पर चीन ने फिर धोखा दिया है. एक बार घुसपैठ करने की कोशिश की है. लेकिन भारत की ओर से जाबांज जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और चीनी सेना PLA की इस कोशिश को नाकाम कर दिया. लेकिन इस वक्त हालात फिर तनावपूर्ण हो गए हैं. इस घटना के बाद श्रीनगर-लेह हाइवे को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. अब इस हाइवे का इस्तेमाल सिर्फ सेना के वाहनों के लिए किया जाएगा.

#SrinagarLehHighway #IndiaChinaLadakhLACTension #oneindiahindi